सभी धर्मों के ठेकेदारों से मेरा प्रश्न; “सिवाय नफरत के बीज बोने के उन्होंने किया क्या है ?”

Support Vishuddha Chintan

By visiting our site, you agree to our privacy policy regarding cookies, tracking statistics, etc.
A Sannyasi, Blogger, and Former State Spoke Person for the Swabhiman Party-Jharkhand.
सभी न्यूज़ चैनलों में एक विडिओ शेयर की जा रही थी, और कहा जा रहा था कि डॉक्टर बन्दर ने अपने साथी की जान बचाई। मानव तो असमर्थ हो गया अंतर्मन को सुनने व समझने में अगर वह बन्दर वास्तव में डॉक्टर होता, तो शायद ही उस बन्दर कि जान बच पाती जो २५००० वोल्ट…
मृत्यु के देवता ने अपना एक दूत पृथ्वी पर एक मरणासन्न स्त्री की आत्मा को लाने भेजा। देवदूत ने धरती पर आकर उस स्त्री को देखा तो चिंता में पड़ गया, क्योंकि दो छोटी-छोटी जुड़वां बच्चियों में से एक उस मरणासन्न स्त्री के स्तन से लगी चूस रही है और दूसरी रोते-रोते सो गयी है…
आज के समाज में लुप्त हो रहे संयुक्त परिवार, संस्कृति सभ्यता, प्राकृतिक खेती की उच्च व्यवस्था, प्राकृतिक स्वतंत्र व्यवस्था से प्रेम श्रद्धा और कृषि की उच्च सामाजिक व्यवस्था लुप्त होते जा रहे हैं। और मानव स्वास्थ्य जीवन के प्राकृतिक चिकित्सा के उच्च विचार लुप्त हो रहे इसे बचाए जाने चाहिए!
आइये सकारात्मक हो जाएँ क्योंकि होइहे वही जो राम रची रखा ! दुनिया के सभी गुरुओं ने यही सिखाया कि केवल अपना भला सोचो और मैं सुखी तो जग सुखी के सिद्धान्त पर जियो। सकारात्मक रहो और लुटने दो खेत, जंगल, नदी, तालाब। होने दो बर्बाद देश की युवा और भावी पीढ़ियों को। बन जाने…
हमारा प्राकृतिक स्वास्थ्य जीवन शैली और स्वतंत्र जीवन शैली जर्मनी में!
अब यदि कोई समझता है कि ये सब मिलकर धर्म, आध्यात्म, देश और मानवता की रक्षा कर पाएंगे, तो उससे अधिक बड़ा मूर्ख इस सृष्टि में कोई नहीं।