पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, यदि आपको अपना काम पसंद है
पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, यदि आपको अपना काम पसंद है और उस काम को आप पूरी निष्ठा और लगन से करते हैं। फिर भले वह काम खाना खाने का ही क्यों न हो।
कुछ वर्ष पहले मैंने कहीं पढ़ा था कि विदेश की एक लड़की 6.5 लाख रुपए महिना कमाती है यूट्यूब से। वह हर दिन दोपहर को लंच टाइम पर भोजन लेकर बैठ जाती है और यूट्यूब पर लाइव भोजन करती है। और लाखों लोग उस समय लाइव उसे देख रहे होते हैं भोजन करते हुए। बस इसी शो को करने के लिए हर महीने यूट्यूब से उसे साढ़े छः लाख रुपए मिलते हैं।
अब नयी जानकारी मिली कि यूट्यूबर्स हर महीने 7.5 करोड़ रुपए कमाते हैं केवल अपना मनपसंद भोजन करके।
YouTuber earns Rs 7.5 crore a month chewing food on camera
इन्टरनेट के माध्यम से सबसे अधिक कमाने वालों के चैनल आप देखेंगे, तो पाएंगे कि वे सब जो कुछ भी कर रहे हैं, पूरी निष्ठा और लगन से कर रहे हैं। बस इसी निष्ठा और लगन के कारण ऐसा सम्मोहन पैदा हो जाता है, कि लाखों लोग बंध जाते हैं।
हाँ बस ऐसा कोई काम मत करिए सोशल मीडिया पर, जिससे लोग जाग जाएँ। ना ही ऐसा कोई कार्य करिए, जिससे माफियाओं और लुटेरों का गिरोह यानि सरकारों, राजनैतिक पार्टियों और उनकी दया और कृपा पर आश्रित गुलामों की भावनाएँ आहत हो जाएँ। अर्थात उनके कुकर्मों का विरोध मत करिए गूंगा, बहरा अंधा बन जाइए। फिर देखिये पैसों की बरसात होने लगेगी और दुनिया आपकी जय जय करेगी।