India

5d615fdb6481cdbd72f73fd0ad8b1b97
| | | |

मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा

“तुझे सूरज कहूँ या चन्दा, तुझे दीप कहूँ या तारा, मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा” यह गीत सुना ही होगा आप सभी ने ? बहुत ही प्यारा गीत है और एक अपने पुत्र को लेकर जो एक पिता की अपेक्षाएँ रहती हैं, वह व्यक्त किया गया है इस गीत में। लेकिन…

नेताओं सरकारों के भरोसे मत बैठे रहें
| | |

नेताओं, सरकारों के पीछे भागना बंद करिए, क्योंकि वे सब माफियाओं के दलाल हैं

आदिकाल से आसमानी, हवाई, ईश्वरीय किताबों, धर्म और नैतिकता को आधार बनाकर जनता को मवेशियों की तरह गुलाम बनाकर शोषण किया जाता रहा। फिर जातियों के ठेकेदारों को पैदा किया गया यह समझाने के लिए तुम्हारा शोषण दूसरी जाति, पंथ या रिलीजन वाले कर रहे हैं। नीचे दी जा रही छायाचित्र में इंका साम्राज्य की…

fe08d80674b68732c7bc214722998d28
| | |

आज भी हम फिरंगियों के ही गुलाम

#amazonprime पर Forgotten Army नामक एक डॉक्यूमेंटरी वेब सिरीज़ देखी थी, जिसमें सिंगापूर गयी भारतीय सेना को यह एहसास तक नहीं था कि वे गुलाम देश के सैनिक हैं। उन्हें पता ही नहीं था कि ब्रिटिश भारत पर कब्जा जमाये बैठे हैं, न कि वे भारतीय हैं। वे तो इसी भ्रम में जी रहे थे…

sakartamak urjaa failaate log
| |

लुटते-पिटते देश में थाली-ताली बजाकर नाचना भी सकारात्मकता कहलाता है

ओशो चले गए और छोड़ गए इस्कॉन टाइप के भक्त और अनुयायी। जो नाच-गा कर जनता का और अपना मनोरंजन करते रहते हैं।

ghulam-mohammad-malik
| | |

“That is what it is — a temple of knowledge.”

INSIDE A derelict building of creaking staircases, unlit classrooms and dusty old books, Ghulam Mohammad Malik quietly keeps alive the memory of years gone by. In Jammu & Kashmir, a state wracked by communal divisions, the 72-year-old retired government teacher has been taking care of a school started by the Pandits. Malik considers it a temple,…