आने वाला समय धुआँ-रहित Smoke-Less चूल्हा का ही होगा
अक्सर सुनता हूँ मैं कि वैज्ञानिक सोच के हैं हम तो। लेकिन ये वैज्ञानिक सोच के लोग आज तक अपने घरों को धुआँ-रहित #Smoke-Less चूल्हा बनाकर नहीं दे पाये। जबकि जर्मनी में रहने वाली सरिता जी के जर्मन पतिदेव ने धुआँ-रहित #Smoke-Less चूल्हा एक घंटे में बना दिया।