अपनी तुलना मत करिए दूसरों से कभी
रात उस दिन चाँदनी में नहा कर मदमस्त लग रही थी। लोग घर से बाहर पार्कों में टहल रहे थे और बच्चे खेल कूद में मस्त। हर कोई चाँदनी से नहाई रात की दिल खोल कर तारीफ कर रहे थे। जंगल में हिरण अठखेलियाँ कर रहे थे। रात अपने सौन्दर्य पर इठलाती हुई नदी, झील पहाड़,…