क्या है मानवता या इंसानियत ?
क्या है मानवता या इंसानियत ? यह प्रश्न मैंने कई बार उठाया, लेकिन संतोषजनक उत्तर किसी ने नहीं दिया। जिनसे अपेक्षा थी, वे मौन रहे, और जिन्हें कुछ भी ज्ञात नहीं था, वे निरर्थक बहस में उलझ गए। किसी ने मुझे भिखारी कहा, किसी ने पागल, और किसी ने यह तक कह दिया कि ऐसे…