डिक्टेशन देते समय ही क्यों नहीं लिखवा देते…?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रूजवेल्ट की एक विचित्र आदत थी। जब भी उनका निजी सचिव उनका कोई पत्र टाइप करके उनके पास लाता, वह उसमें अपनी कलम से कहीं न कहीं सुधार कर देते थे या कुछ जोड़ देते थे। इससे सचिव परेशान हो जाता था। वह समझ नहीं पाता था कि राष्ट्रपति महोदय सब कुछ…