स्वविवेक का महत्व: गुरुओं से भी मुक्त हो जाओ
अधिकांश गुरुओं ने कहा कि गीता पढ़ो, बाइबल पढ़ो, वेद, उपनिषद, कुरान पढ़ो। लेकिन कुछ ही गुरुओं ने कहा कि स्वयं को दड़बों से मुक्त करो, स्वयं गुरुओं से भी मुक्त करो, प्रकृति (Nature) को पढ़ो, स्वयं को पढ़ो, स्वयं को जानो। जिन गुरुओं ने स्वयं को गुरुओं से भी मुक्त होने के लिए कहा,…