नैतिकता और परोपकार की शिक्षा व्यावहारिक क्यों नहीं ?
नैतिकता और परोपकार की जो शिक्षा दी जाती है, वह व्यवहारिक रूप से उन लोगों में देखने नहीं मिलता, जिनके सामने नतमस्तक रहते हैं देश के धार्मिक, आध्यात्मिक, नैतिक, चरित्रवान लोग। नैतिकता और परोपकार जनसाधारण में भी देखने नहीं मिलता और अब तो गरीबों में भी देखने नहीं मिलता। होता केवल इतना ही है कि…